सीलिंग फेन रीवायडींग कैसे करे. जिससे आप घर बैठके सीलिंग फैन रीवायडींग कर सके ।
• सबसे पहले क्या करे ।
जो कस्टमर आपके पास फेन रीवायडींग करने लाए हो , उसे खोले
उसका जो पुराना वायडींग किया गया हो. उसे आपके पास कातर. कट्टर जैसी कोई भी चीज हो तो उसकी मदद से आप पुराना वायडींग था उसे काट कर निकाल लें. फिर उस फेन को अच्छी तरह से साफ करले उसके बाद क्या करना है वो नीचे बताऊंगा .
फेन को साफ करने के बाद क्या करे.
साफ करने के बाद उसमें रनिंग वायडींग आता है . वहा पर हम पेपर लगाएंगे सब फेन एक जैसे नहीं आते है .कोई फेन मै 16 स्लॉट होते है . तो किसी मै 14. 12 . स्लॉट आते है. तो हमको जो भी स्लॉट वाला फेन हो उसमें पेपर लगाएंगे
पेपर लगाने के बाद क्या करे. ?
पेपर लगा ने के बाद हम उसको वायडींग मशीन पे लगा कर .दोस्तो वायडींग मशीन एक जैसे नहीं आते .उसमे भी दो प्रकार के आते है.
1 इलेक्ट्रिक मशीन भी आता है. और 2 हाथ से वायडींग कर सके ऐसा भी एक मशीन आता है तो दोस्तो उसके बाद क्या करे तो हमारे ।पास जो सीलिंग फेन है उसको अच्छी तरह साफ करने के बाद रनिंग स्लॉट मै अच्छी तरह से पेपर बिठा कर उसको वायडींग मशीन पर लगा कर उस फेन लोखंड की पाइप होगी उसमे नीचे की तरफ एक बड़ा सा छेद होगा उसके नीचे से वायडींग करना शुरू करे तो दोस्तो उसका जो फेन वायडींग वायर होगा उसके आटा लगाना होता है तो दोस्तो उसमे (12 स्लॉट वाले फेन मै रनिंग वायर मै 360 लोट आते है.)और(14 स्लॉट वाले फेन मै रनिंग वायर उसमे भी 360 लोट ही आते है.)और (16 स्लॉट वाले फेन मै 300 लोट आते हैं) तो हमारे पास जो भी स्लॉट वाला फेन हो उसको लोट लगाने मै 15-20 मिनट का टाइम लगता है तो दोस्तो रनिंग स्लॉट में लोट लगाकार फिर उसके बाद जो वायर लगाया था. उसके दोनों वायर के बीच मै थोड़ी सी जगह होगी उसमे हम कवर पेपर लगाएंगे .
कवर पेपर लगाने के बाद क्या करे.
फिर दोस्तो कवर पेपर लगाने के बाद उसके उपर जो स्लॉट होगे उसे स्टार्टिंग कोयल कहते है. तो उसमे भी पेपर लगाएंगे तो पेपर लगाने के बाद उसको हम वायडींग मशीन पे लगाएंगे और फिर उसमे रीवायडींग काम करेंगे तो दोस्तो उसमे भी 15-20 मिनट लगेंगे
तो दोस्तो स्टार्टिंग और रनिंग कोयल मै वायडींग करते समय ये ध्यान रखे कि कोयल कहीं से कट ना जाए अगर गलती से भी कोयल कट गई तो आपको पहले से वायडींग करनी पड़ेगी तो दोस्तो वायडींग करते समय यह ध्यान रखे कि कोयल कहीं से कट ना जाए
स्टार्टिंग कोयल में वायडींग करने के बाद क्या करे.
तो दोस्तो स्टार्टिंग कोयल के लोट कर दिए हो आपने तो उसमे भी आपको कवर पेपर लगाना पड़ेंगे कवर पेपर लगाने के बाद आपको उसका वायरिंग करना पड़ेगा वायरिंग कर ने में आपको 30-35 मिनट का टाइम लगेगा तो दोस्तो वायरिंग हो जा ने के बाद आपको उसमे वार्निश डालना पड़ेगा दोस्तो वार्निश यह काम करता है कि कोई भी कोयल ईधर से उधर ना हो इस लिए हम उस कोयल की उपर वार्निश डालेंगे
वायरिंग काम हो जाने के बाद क्या करे.
तो दोस्तो वार्निश हम आगे पीछे दोनों जगह पे लगाएंगे वार्निश को धूप में सुख ने रखदे तो सायद 2 घंटे में सुख जाएगा और अगर धूप में न रखे तो 4 घंटे लगेंगे सुख ने के लिए फिर वो अच्छी तरह से सूख जाए तो उस फेन को फिट करदे तो दोस्तो ऐसी तरह से फेन रीवायडींग काम होता है ।
0 Comments